arthraitis को आम भाषा में गठिया के नाम से भी जाना जाता है ,जिसका तात्पर्य ऐसी बीमारी से है , जिसमे व्यक्ति के जोड़ो के दर्द के साथ सुजन भी आ जाती है,यह स्थिति किसी भी व्यक्ति के लिए काफी तकलीफ देह होती है क्योकि इस दौरान उसे असहनीय दर्द से गुजरना पड़ता है
गठिया जोड़ो की सुजन व् दर्द से जुडा रोग है ,यह रोग आम तौर पर osteoarthritis और rheumatoid arthritis के रूप में होता है
पुरुषो की तुलना में महिलाये इस रोग की चपेट में ज्यादा आती है, भारत में गठिया लगभग 15% लोगो में है इससे लगभग 2 करोड़ लोग प्रभावित है, यदि गठिया का इलाज न कराये तो यह अन्य बीमारी जैसे -सुगर,TB होने का खतरा भी काफी बड जाता है
अर्थराइटिस मे क्या नहीं खाना चाहिए?